Skip to main content

SDM Jyoti maruya News

 SDM Jyoti Maurya News: भोजपुरी में एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक की विवाद कहानी पर कई गाने आ बन चुके हैं. जैसे- `राजा SDM बना दs धोखा ना देहम`, `बेटी पढ़ाओ बीवी नहीं`, `बेवफा SDM ज्योति मौर्या` और `SDM बनते ही तू भूल गईलू, दूसरे के गोदी में जाके झूल गईलू` ऐसे कई गाने लगातार बन रहे हैं.

SDM Jyoti Maurya News: एसडीएम ज्योति मौर्या की बेवफाई की कहानी सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से चर्चा में है. इस कहानी में शादी है...पढाई है...और पति से बेवफाई है! इसी घटना पर मीडिया में खूब चर्चा हो रही है, तो भोजपुरी इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाली थी. वह वैसे भी सामजिक मुद्दों पर गाना बनाने में सबसे आगे रहती है. कुछ इसी तरह एसडीएम ज्योति मौर्या पर लगातार भोजपुरी गाना बन रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. भोजपुरी गानों के बाद अब एसडीएम मौर्या की बेवफाई पर ज्योति चालीसा बनाया गया है. आइए जानते हैं पूरी मामला क्या है.

Comments