मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Mobile App in Hindi
मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए, क्या है, कैसे बनता है, तरीका, कमाई (Mobile App Kaise Banate Hai, Earn Money, Creator, development, Download, Company in Hindi)
इंटरनेट आज दुनिया की पहली पसंद हैं, क्योंकि आजकल अधिकतर काम इंटरनेट के माध्यम से किये जा रहे हैं. बहुत से ऐसे एप्स का निर्माण लोगों द्वारा समय – समय किया जा रहा है, जिससे लोगों के अधिकतर काम उनके मोबाइल फोन के जरिये ही हो जाते हैं. जैसे कि फ्लिप्कार्ट एवं अमेज़न एप्प से शॉपिंग करना, ज़ोमैटो या स्विगी एप्प से खाना ऑर्डर करना, पेटीएम या फोन पे एप्प से बिल का भुगतान करना या मोबाइल रिचार्ज करना, कहीं जाना हैं तो ऊबर एवं ओला एप्प के जरिये टैक्सी की बुकिंग, न्यूज़ सुनना हो तो डेलीहंट आदि और भी बहुत से ऐसे कम हैं जोकि मोबाइल पर मौजूद एप्प के माध्यम से लोग बहुत ही आसानी से कर लेते हैं. यह एप्प बनाने वाले लोग आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. यदि आप भी इसी तरह के एप्प बनाकर कमाई करना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख आपकी मदद करेगा.
एप्प से पैसे की कमाई किस तरह होती हैं
एप्प बनाने से पहले आप यह जान लें कि एप्प से कमाई कैसे होती हैं. आपको यह जानकारी होना बेहद आवश्यक हैं कि एप्प के जरिये पैसे की कमाई एडवरटाइजिंग नेटवर्क के माध्यम से होती है. जो भी एंड्राइड एप्प बनाने वाले डेवलपर्स हैं वे अपना एंड्राइड एप्प बनाने के बाद ऐड प्रोवाइडर कंपनी में खुद को साइन अप करते हैं. वहां से उन्हें एक एप्प कोड मिलता है उस कोड को वे अपने बनाये हुए एंड्राइड एप्प में ऐड कर देते हैं. फिर उनके एंड्राइड एप्प में एडवरटाइजिंग शो होनी शुरू हो जाती हैं. और इससे एप्प डेवलपर्स की कमाई भी शुरू हो जाती है. जितने ज्यादा लोग उस ऐड पर क्लिक करते हैं उतना की फायदा उन्हें मिलता है. इस तरह से एंड्राइड एप्प बनाने वाले लोगों की पैसे की कमाई होती हैं.
घर बैठे ऑनलाइन फ्रीलान्सिंग का व्यवसाय करके भी आप लाखों में पैसे की कमाई कर सकते हैं.
एंड्राइड एप्प बनाने की प्रक्रिया
एंड्राइड एप्प से पैसे की कमाई कैसे होती हैं यह तो आपने जान लिया अब यह देखें कि आप एप्प कैसे बनायेंगे. इससे पहले आप यह जान लें कि एप्प बनाना कोई बहुत जटिल काम नहीं हैं इसे आप आसानी से बना सकते हैं, और कमाई कर सकते हैं. आज के समय में इंटरनेट में बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ से एंड्राइड एप्प का निर्माण करना बहुत आसान हो गया है. इसकी जानकारी आपको हम यहाँ नीचे दे रहे हैं.
- https://www.appypie.com/
- https://thrive.app/ या https://xn--www-rp0a.theappbuilder.com/Login?ReturnUrl=%2F
- https://appsgeyser.io/
- www.thunkable.com
- www.gamesalad.com
- www.infinitemonkeys.mobi
इन सभी में से किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने खुद के एंड्राइड एप्प का निर्माण कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म की वेबसाइट में जाकर साइन इन करना होगा. और इसके बाद अपना एंड्राइड एप्प बनाना शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आपकी इंटरनेट पर से पैसे की कमाई शुरू हो जाएगी.
एप्प डेवलपर्स की मदद लें
यदि आप यह काम खुद नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए एक और विकल्प है, आप चाहे तो पेशेवर एप्प डेवलपर्स को हायर करके भी अपने लिए एप्प का निर्माण करवा सकते हैं. आपको जैसी डिज़ाइन का एप्प चहिये वे बिलकुल वैसी ही डिज़ाइन आपको बनाकर दे देंगे. एप्प डेवलपर की जानकारी आपको किसी भी ब्राउज़र पर सर्च बार में अपने पास के एप्प डेवलपर का नाम व पता सर्च करके मिल जाएगी. आप उनसे संपर्क करके अपनी आवश्यकता अनुसार एप्प का डिज़ाइन बनवा सकते हैं
लेकिन आपको बता दें कि इसके बदले में एप्प डेवलपर्स आपसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं. जी हाँ आपसे वे कम से कम 1500 से लेकर 4500 रूपये तक ले सकते हैं, हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके एप्प की क्वालिटी एवं डिज़ाइन कैसी है.
Comments
Post a Comment